Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस पर वृद्धाश्रम बनतारा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर आयोजित


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 01 अक्टूबर 2025। अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर के तत्वावधान में वृद्धाश्रम बनतारा में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला अधिकारी (वित्त एवं राजस्व) श्री अरविन्द कुमार ने की।

अपर जिला अधिकारी श्री अरविन्द कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि सभी को अपने माता-पिता का सम्मान करना चाहिए और उनके खाने-पीने, दवाईयों का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने वृद्धजन दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए वृद्धजनों के प्रति संवेदनशील व्यवहार अपनाने का संदेश दिया।

समाज कल्याण अधिकारी श्री राजेश कुमार ने वृद्धावस्था पेंशन और वृद्धजनों के कल्याण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। एल0ए0डी0सी0एस0 चीफ श्री दिनेश कुमार मिश्र ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा दी जाने वाली निःशुल्क सेवाओं एवं सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी साझा की।

वृद्धाश्रम के अध्यक्ष श्री रमेश भईया ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और इस पहल की सराहना की। शिविर का संचालन वरिष्ठ लिपिक मो0 अफजल ने किया। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी की धर्मपत्नी श्रीमती सौम्या, परियोजना अधिकारी डॉ. विनय सक्सेना, प्रबंधक श्री बृह्यमदेव, श्री नरेन्द्र देव, श्री प्रभाकर मिश्रा, श्रीमती कमला बहन, पी0एल0वी0 श्री अनिल वर्मा, वृद्धाश्रम का स्टाफ और वृद्धजन उपस्थित रहे।

शिविर का समापन वृद्धाश्रम की सचिव श्रीमती विमला बहन द्वारा सभी का आभार व्यक्त करने के साथ हुआ।


Post a Comment

0 Comments