शाहजहाँपुर, 31 अक्टूबर 2025।
परिवहन विभाग, शाहजहाँपुर ने जनपद के सभी पंजीकृत वाहन स्वामियों एवं लाइसेंस धारकों से अपील की है कि वे शीघ्रातिशीघ्र अपने मोबाइल नंबर वाहन एवं सारथी डाटाबेस में अपडेट करा लें।
विभाग के अनुसार, वर्तमान में परिवहन सेवाएँ फेसलेस प्रणाली के तहत संचालित की जा रही हैं, जिसमें अधिकतर कार्य आधार कार्ड से जुड़े मोबाइल नंबर के माध्यम से किए जा सकते हैं।
मोबाइल नंबर अपडेट होने से वाहन स्वामी या लाइसेंस धारक को विभागीय एसएमएस अलर्ट के जरिए निम्न सूचनाएँ प्राप्त होंगी —
विभाग ने बताया कि इस व्यवस्था से फर्जी आवेदन या धोखाधड़ी के मामलों पर भी नियंत्रण रहेगा तथा नागरिकों को अपने कार्यों की जानकारी समय से मिल सकेगी।
वाहन स्वामी या लाइसेंस धारक परिवहन विभाग की वेबसाइट www.parivahan.gov.in पर जाकर या दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन करके स्वयं अपना मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।
लखनऊ
0 Comments