Hot Posts

6/recent/ticker-posts

खिरनीबाग मैदान में दशहरा पर्व का भव्य आयोजन

स्टेट ब्यूरो हेड: योगेंद्र सिंह यादव, उत्तर प्रदेश ✍️

शाहजहाँपुर, 2 अक्टूबर 2025:
थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत खिरनीबाग मैदान में दशहरा पर्व बड़े हर्षोल्लास और पारंपरिक धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। विशाल रामलीला मंचन और मेला में हजारों की संख्या में श्रद्धालु, नागरिक, महिलाएँ और बच्चे शामिल हुए।

कार्यक्रम की मुख्य झलकियाँ:

  • इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, अन्य जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे और आमजन को दशहरा पर्व की शुभकामनाएँ दीं।
  • विशाल रावण दहन के लिए तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। आतिशबाज़ी और जयघोष के बीच बुराई का प्रतीक रावण जलाया जाएगा।
  • सुरक्षा व यातायात के लिए विशेष पुलिस प्रबंध किए गए हैं। भीड़ प्रबंधन हेतु पर्याप्त पुलिस बल तैनात है तथा सीसीटीवी और ड्रोन से निगरानी रखी जा रही है।
  • श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, पार्किंग और अन्य व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गई हैं।

➡ पूरे आयोजन में धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक परंपरा और सामाजिक सौहार्द का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है।


Post a Comment

0 Comments