शाहजहाँपुर, । रात्रि लगभग 11:40 बजे स्टेशन मास्टर पावर केविन, शाहजहाँपुर ने थाना सदर बाजार को सूचित किया कि बंथारा रेलवे ट्रैक (किमी संख्या 1248/08-1240/06) के बीच एक अज्ञात पुरुष ट्रैन की चपेट में आ गया। सूचना पर थाना सदर बाजार पुलिस एवं RPF बल मौके पर पहुँचे और मृतक को ट्रैक से हटाकर ट्रैक संचालन सुचारु किया।
मृतक पुरुष लगभग 30 वर्ष का प्रतीत होता है। उसने ब्राउन-ग्रे टी-शर्ट और नीली जीन्स पहनी थी। उसकी जेब से एक पैन कार्ड बरामद हुआ, जिस पर नाम लक्ष्मी कांत पुत्र बिजय प्रकाश, पैन नंबर JJNPK9610K अंकित है। इसके अतिरिक्त मृतक की पहचान संबंधी कोई अन्य वस्तु नहीं मिली।
पुलिस ने मृतक की पहचान हेतु प्रयास किए, लेकिन अभी तक कोई पुष्ट पहचान नहीं हो सकी है। यदि किसी थाने में इस व्यक्ति की गुमशुदगी दर्ज है या किसी को उसकी जानकारी हो, तो कृपया SHO सदर बाजार के CUG नंबर 9454404220 एवं 9719571561 पर सूचना देने की कृपा करें।
मृतक अज्ञात के शव की पंचायत नाम कार्यवाही थाना स्तर से कराकर पोस्टमार्टम हेतु मोर्चरी भेजा जा रहा है।
0 Comments