Hot Posts

6/recent/ticker-posts

नगर निगम शाहजहांपुर में भव्यता के साथ मनाया गया छठ पर्व जीरो वेस्ट एवं प्लास्टिक फ्री आयोजन के रूप में बना मिसाल


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 27 अक्टूबर 2025।
नगर निगम शाहजहांपुर द्वारा नगर के तीन प्रमुख घाटों — लोदीपुर, हनुमतधाम एवं गर्रा घाट पर छठ महापर्व को भव्य एवं श्रद्धापूर्ण वातावरण में मनाया गया। यह आयोजन इस वर्ष जीरो वेस्ट इवेंट एवं प्लास्टिक फ्री आयोजन के रूप में विशेष रहा, जिससे शहरवासियों को स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश मिला।


🌿 स्वच्छता और सजावट की विशेष व्यवस्था

नगर निगम द्वारा घाटों पर समुचित सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई। पूरे परिसर को रंग-बिरंगी लाइटिंग, रंगोली, सेल्फी पॉइंट्स और अर्पण कलश व्यवस्था से सजाया गया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए ट्विन डस्टबिन, कम्युनिटी कंपोस्टर, टॉयलेट्स, चेंजिंग रूम और पेयजल की व्यवस्था भी की गई।


🕉️ श्रद्धालुओं के लिए समर्पित सेवा व्यवस्था

छठ व्रतियों और श्रद्धालुओं की सहायता हेतु कंट्रोल रूम और हेल्प डेस्क की स्थापना की गई। नगर निगम टीम द्वारा नावों से लगातार निगरानी रखी गई ताकि सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रहे।
आयोजन में पूर्वांचल महासभा की सक्रिय भागीदारी रही, जिससे कार्यक्रम की सांस्कृतिक भव्यता और भी बढ़ गई।


🌅 सांध्य आराधना से गूंजे घाट

शाम होते ही सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले, खिलौनों की दुकानें, तथा श्रद्धालुओं के लिए दीये और पूजन सामग्री की दुकानें भी लगाई गईं।


🧹 स्वच्छता जागरूकता पर विशेष जोर

नगर निगम की आईईसी टीम ने कार्यक्रम के दौरान लोगों के बीच स्वच्छता, कूड़ा प्रबंधन एवं सेग्रीगेशन के प्रति निरंतर जागरूकता अभियान चलाया।


👥 वरिष्ठ अधिकारीगण रहे उपस्थित

कार्यक्रम में जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक शाहजहांपुर, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एस.के. सिंह, सहायक नगर आयुक्त, तथा जल, निर्माण, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी, आईटी एक्सपर्ट एवं एनिमेटर टीम उपस्थित रही।


Post a Comment

0 Comments