✍️ रिपोर्ट: शरद बाजपेई, सीतापुर
बिसवां (सीतापुर)। कस्बा बिसवां के बड़े चौराहे पर स्थापित स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं पूर्व राज्यसभा सदस्य जगन्नाथ प्रसाद अग्रवाल ‘जगन बाबू’ की प्रतिमा को प्रशासन द्वारा रातोंरात हटाए जाने के विरोध में लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
इसको लेकर सपा नेता अफजाल कौसर अंसारी के नेतृत्व में पीडीए समर्थकों ने राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी बिसवां को सौंपा।
अफजाल अंसारी ने कहा कि —
“स्वतंत्रता सेनानी जगन बाबू की प्रतिमा को जबरिया हटाया जाना अस्वीकार्य है। यदि शीघ्र ही प्रतिमा को यथास्थान पुनः स्थापित नहीं किया गया तो हम लोग विशाल धरना और विरोध प्रदर्शन के लिए बाध्य होंगे।”
इस मौके पर सुनील यादव (अध्यक्ष सपा बिसवां), मूर्तिजा अली अंसारी (पूर्व सदस्य जिला पंचायत), राम विनोद वर्मा (पूर्व चेयरमैन गन्ना विकास समिति बिसवां), सपा नेता अनिल मिश्रा, एडवोकेट विपिन यादव, एडवोकेट सुधीर सिंह कुम्भाणी (ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी सकरन), अम्बुज यादव, बबलू, सुहैल समेत करीब एक सैकड़ा समर्थक मौजूद रहे।


0 Comments