Hot Posts

6/recent/ticker-posts

डॉ. अनुराग अग्रवाल को “शिक्षक रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

एटा, 05 अक्टूबर 2025 — प्रकाश सेवा समिति, एटा द्वारा राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक स्वर्गीय राम प्रकाश भारद्वाज की सप्तम पुण्यतिथि एवं विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एस.एस. कॉलेज के उप प्राचार्य एवं वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराग अग्रवाल को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए “शिक्षक रत्न सम्मान” से सम्मानित किया गया।

यह सम्मान उन्हें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो. बी.एल. शर्मा, सहायक निदेशक (उच्च शिक्षा) प्रयागराज तथा विशिष्ट अतिथि डॉ. नागेंद्र मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी, एटा द्वारा प्रदान किया गया।

अपने संबोधन में डॉ. अग्रवाल ने कहा कि “भारतीय शिक्षक केवल पाठ्यक्रम तक सीमित नहीं रहता, बल्कि छात्रों में संस्कार, मूल्य और व्यक्तित्व निर्माण का कार्य करता है।”


कार्यक्रम की अध्यक्षता विनय कुमार जैन, सचिव, प्रबंध समिति, के.ए. पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, कासगंज ने की।

इस अवसर पर प्रो. अरविन्द मिश्रा (पूर्व विधि सलाहकार, राज्यपाल, उत्तर प्रदेश), प्रो. पी.के. वार्ष्णेय (पूर्व उप निदेशक, उच्च शिक्षा, प्रयागराज), प्रो. ओमप्रकाश राय, प्रो. राधा कृष्ण दीक्षित, डी.आई.ओ.एस. एटा, बी.एस.ए. एटा, प्रो. अशोक रुस्तगी, प्रो. ललित मोहन शर्मा, प्रो. बी.बी.एस. परिहार, तथा डॉ. अरविन्द कुमार यादव सहित कई शिक्षाविद् उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के अंत में संयोजक नरेश चंद्र भारद्वाज ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments