Hot Posts

6/recent/ticker-posts

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महानवमी पर किया कन्या पूजन


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

गोरखपुर, 01 अक्टूबर 2025।

शारदीय नवरात्रि की महानवमी के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर में शक्ति स्वरूपा कन्याओं का पूजन कर लोक कल्याण और प्रदेश की सुख-समृद्धि की कामना की।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परंपरा के अनुसार कन्याओं के चरण पखारे, उन्हें तिलक कर पुष्प अर्पित किए और प्रसाद व उपहार प्रदान किए। इस अवसर पर मंदिर परिसर पूरी तरह भक्ति और श्रद्धा के वातावरण से गूंज उठा।

सीएम योगी ने कहा कि –

“नवरात्रि पर्व नारी शक्ति की साधना और उनके सम्मान का प्रतीक है। कन्या पूजन हमारी सनातन संस्कृति का अभिन्न हिस्सा है, जो हमें मातृशक्ति की महिमा का बोध कराता है। समाज तभी प्रगति कर सकता है, जब नारी सुरक्षित और सम्मानित हो।”

उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील की कि नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लिए सभी लोग मिशन शक्ति अभियान से जुड़ें और इसे सफल बनाने में योगदान दें।

कन्या पूजन के बाद मंदिर परिसर में उपस्थित श्रद्धालुओं ने भी मुख्यमंत्री के साथ आरती में भाग लिया और जय माता दी के उद्घोष से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।


Post a Comment

0 Comments