Hot Posts

6/recent/ticker-posts

आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर्व के दृष्टिगत हनुमत धाम पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा गर्रा नदी तट का निरीक्षण


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर्व के दृष्टिगत आज दिनांक 31 अक्टूबर 2025 को  पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर  द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर के साथ थाना कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत हनुमत धाम, गर्रा नदी तट का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान स्नान हेतु आने वाले श्रद्धालुओं की संभावित भीड़, सुरक्षा प्रबंध, यातायात नियंत्रण, पार्किंग व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, तथा जल पुलिस एवं एनडीआरएफ की तैनाती जैसी व्यवस्थाओं का विस्तृत अवलोकन किया गया।

इस दौरान  पुलिस अधीक्षक  ने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए कहा कि –

“कार्तिक पूर्णिमा स्नान के अवसर पर सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। श्रद्धालुओं को सुरक्षित, सुव्यवस्थित एवं सुगम वातावरण उपलब्ध कराया जाना सर्वोच्च प्राथमिकता है।”

उन्होंने अधिकारियों को यह भी निर्देशित किया कि भीड़ प्रबंधन, जल सुरक्षा एवं प्रकाश व्यवस्था के सभी आवश्यक उपाय समय से पूर्ण कर लिए जाएँ, ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो और पर्व शांति एवं सौहार्द के साथ सम्पन्न हो सके।

Post a Comment

0 Comments