Hot Posts

6/recent/ticker-posts

साइबर अपराधों से बचाव को लेकर सकरन पुलिस ने चलाया जागरूकता अभियान

ब्यूरो रिपोर्ट – सुधीर सिंह कुम्भाणी

सकरन (सीतापुर)। थाना सकरन पुलिस ने साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को देखते हुए ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए विशेष अभियान चलाया। इस दौरान ग्रामीणों को साइबर अपराधियों की नई ठगी तकनीकों से अवगत कराया गया और सुरक्षित रहने के उपाय बताए गए।

अभियान सुमरावां गांव के कुटीपुरवा में आयोजित किया गया, जिसमें उपनिरीक्षक हरमोहन सिंह यादव एवं कांस्टेबल चंद्रबीर सिंह ने ग्रामीणों से संवाद किया। उन्होंने बताया कि साइबर ठग अब सोशल मीडिया और मोबाइल ऐप्स के जरिए लोगों के बैंक खातों तक पहुंच बना रहे हैं।

उपनिरीक्षक हरमोहन सिंह यादव ने चेतावनी दी कि किसी भी अनजान फाइल या लिंक, विशेषकर जिन पर “.APK” लिखा हो, उन्हें बिल्कुल भी डाउनलोड न करें। उन्होंने कहा कि ऐसे फाइल डाउनलोड करने पर मोबाइल डेटा और बैंक संबंधी जानकारी हैकरों तक पहुंच सकती है।

पुलिस ने बताया कि इन दिनों साइबर ठग ई-चालान, पीएम आवास योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, एसबीआई आदि सरकारी या बैंकिंग संस्थाओं के नाम से फर्जी फाइलें भेजकर लोगों को ठगने की कोशिश कर रहे हैं।

उन्होंने अपील की कि यदि कोई व्यक्ति साइबर ठगी का शिकार हो जाता है, तो तुरंत हेल्पलाइन नंबर 1930 पर शिकायत दर्ज कराए ताकि उसकी आर्थिक हानि रोकी जा सके।

अभियान के दौरान ग्रामीणों ने भी अपने सवाल रखे और पुलिस ने उन्हें साइबर सुरक्षा से जुड़ी जानकारी विस्तार से दी।



Post a Comment

0 Comments