Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना तिलहर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 19 अक्टूबर 2025:
जनपद शाहजहाँपुर की थाना तिलहर पुलिस ने एक सराहनीय कार्य करते हुए पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश, अपर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी तिलहर के नेतृत्व में जुर्म-जरायम की रोकथाम, अवैध शराब, चोरी, लूट, डकैती, गौ तस्करी, वांछित अपराधियों एवं वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।

थाना तिलहर पुलिस टीम ने मु.अ.सं. 471/2025 धारा 137(2)/64(1) बीएनएस व ¾ पॉक्सो एक्ट में वांछित अभियुक्त अमन कुमार पुत्र कुलदीप कुमार, निवासी ग्राम कपसेड़ा, थाना तिलहर, जनपद शाहजहाँपुर को दिनांक 19 अक्टूबर 2025 की प्रातः लगभग 07:30 बजे थाना क्षेत्र तिलहर के कच्छियानी खेड़ा मंदिर के पास से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:

  • उप निरीक्षक श्री विशेष कुमार
  • हेड कांस्टेबल 353 शिव कुमार सिंह
  • हेड कांस्टेबल 143 विजय प्रताप सिंह

थाना तिलहर पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था एवं जनविश्वास को और अधिक सुदृढ़ करने में सफलता मिली है।



Post a Comment

0 Comments