स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, दिनांक 16 अक्टूबर 2025
दीपावली के त्यौहार को ध्यान में रखते हुए खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, शाहजहांपुर द्वारा खाद्य पदार्थों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए आज जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में एक साथ छापामार कार्यवाही की गई।
यह कार्रवाई आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, लखनऊ तथा जिलाधिकारी श्री धर्मेन्द्र प्रताप सिंह के आदेशानुसार एवं अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री रजनीश मिश्रा के निर्देशन में की गई।
ग्राम मुडिगयों, कॉट, शाहजहांपुर स्थित पनीर निर्माण इकाई पर
जलालाबाद क्षेत्र — याकूबपुर चौराहा स्थित रंजीत के छेना निर्माण प्रतिष्ठान पर
पुवायां तहसील के खुटार क्षेत्र में
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री बागीश मणि त्रिपाठी,
खाद्य सुरक्षा अधिकारी — श्री वरुण कुमार, श्री सौरम सोनी, श्री अजीत सिंह, श्री मनोज कुमार, श्री मानवेन्द्र कुमार एवं श्री विनय कुमार यादव शामिल रहे।
विभाग की ओर से बताया गया है कि दीपावली पर्व के दौरान मिलावटी खाद्य पदार्थों के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा, जिससे उपभोक्ताओं को शुद्ध एवं सुरक्षित खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जा सके
0 Comments