स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, : विकास खण्ड तिलहर में आज प्रातः 11 बजे क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य क्षेत्र की विकास योजनाओं की समीक्षा और आगामी कार्यों पर मार्गदर्शन करना था।
बैठक में उपस्थित सदस्यों को विशेष रूप से निर्देश दिया गया कि निर्वाचित जनप्रतिनिधि के स्थान पर कोई अन्य प्रतिनिधि बैठक में उपस्थित नहीं हो सकता।
बैठक के मुख्य एजेण्डा:
- पिछली बैठक कार्यवाही की पुष्टि।
- वर्ष 2024-25 की राज्य वित्त की संशोधित कार्य योजना पर विचार।
- वर्ष 2025-26 की मनरेगा कार्य योजना पर विचार।
- स्वच्छ भारत मिशन के तहत प्रगति की समीक्षा।
- प्रधान मंत्री आवास योजना ग्रामीण / मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत प्रगति पर विचार।
- क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों पर विचार।
- अन्य विषय (अध्यक्ष महोदया की अनुमति से)।
क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कविता यादव ने सभी सदस्यों को निर्देश दिए कि क्षेत्र के विकास कार्यों में पूर्ण सहयोग सुनिश्चित करें और योजनाओं को समयबद्ध तरीके से लागू किया जाए।
बैठक में खंड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत और समस्त क्षेत्र पंचायत सदस्य उपस्थित रहे।
0 Comments