स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 02 अक्टूबर 2025 – राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर “हमारा संविधान हमारा स्वाभिमान” के अंतर्गत विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मा0 महापौर श्रीमती अर्चना वर्मा और नगर आयुक्त डॉ0 बिपिन कुमार मिश्र ने महात्मा गांधी जी सहित अन्य वीर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद श्री मिथिलेश कुमार और राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के पूर्व मा0 अध्यक्ष श्री सुरेन्द्रनाथ वाल्मीकि भी विशेष रूप से उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपस्थित अधिकारियों एवं नागरिकों ने महापुरुषों के आदर्शों को आत्मसात कर समाज में सेवा, समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा का संदेश फैलाने का संकल्प लिया।
0 Comments