✍️ ब्यूरो चीफ — तशरीफ़ अली, मेरठ
मेरठ, बृहस्पतिवार (अक्टूबर 2025):
ब्लॉक संसाधन केंद्र मवाना पर बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा समेकित शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत परिषदीय विद्यालयों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों की तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्रीमती आशा चौधरी, खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री त्रिवेंद्र कुमार तथा प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष राकेश तोमर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। प्रतियोगिता का संचालन जिला समन्वयक राजेश कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ।
🏃♀️ प्रतियोगिता में बच्चों का शानदार प्रदर्शन
खेलकूद प्रतियोगिता में कुल 65 दिव्यांग बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
- दौड़ प्रतियोगिता में अहमद ने प्रथम तथा मोहम्मद ऊवैस ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
- कुर्सी दौड़ में ईशा प्रथम, मोहम्मद उजैफा द्वितीय तथा तानिया तृतीय स्थान पर रही।
- छूकर पहचानो प्रतियोगिता में आराध्या और कुशाग्र ने प्रतिभाग किया और सराहनीय प्रदर्शन किया।
🎯 सहयोग से बना आयोजन सफल
इस अवसर पर अर्जित कुमार, कमलेश कुमार, प्रीति तोमर, प्रमोद कुमार, तशरीफ़ अली, तथा अनुदेशक शिवकुमार, प्रीति, नताशा सहित बीआरसी स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।
कार्यक्रम का समापन सभी प्रतिभागी बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए किया गया। उपस्थित अतिथियों ने बच्चों की हौसला-अफजाई की और कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों के आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं और समावेशी शिक्षा के उद्देश्य को सशक्त बनाते हैं।



 
 
 
 
 
 
 
 
 
0 Comments