रिपोर्ट: अंकुल गुप्ता
सकरन (सीतापुर)। रेउसा थाना क्षेत्र के ढफरा गांव में दो वर्षीय मासूम छोटू की मौत का मामला सामने आया है। आरोप है कि जनता मेडिकल स्टोर के संचालक एवं प्राइवेट डॉक्टर शहीद अहमद ने बच्चे को इंजेक्शन लगाया, जिसके कुछ ही समय बाद उसकी मृत्यु हो गई।
सूत्रों के अनुसार, बच्चे की मां कलावती अपने पुत्र को लेकर चार दिन पहले सकरन थाना क्षेत्र के शेखनापुर गांव अपने मायके आई थीं। शुक्रवार की सुबह छोटू को सर्दी-जुकाम हुआ, तब वह अपने पिता के साथ उमराकलां में स्थित जनता मेडिकल स्टोर गई, जहाँ डॉक्टर ने इलाज किया।
घटना के तुरंत बाद, कलावती ने मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ थाने में तहरीर दी। पुलिस ने बच्चे के शव का पंचनामा भरकर जिला मुख्यालय भेज दिया है और पोस्टमार्टम करवा लिया गया है।
सीएचसी अधीक्षक आनंद मित्रा ने बताया कि अवैध रूप से संचालित मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा इंजेक्शन लगाने से बच्चे की मौत हुई, और विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
थानाध्यक्ष नवनीत मिश्रा ने कहा कि तहरीर मिली है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
मामले के बाद मेडिकल स्टोर संचालक दुकान बंद कर फरार हो गया।
0 Comments