स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर, 27 अक्टूबर।
कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्र की अध्यक्षता में सर्वेक्षण के आंकड़ों की गुणवत्ता संबंधी समीक्षा बैठक आयोजित की गई।
बैठक में जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा सर्वेक्षण की प्रक्रिया पर विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि असंगठित क्षेत्र के उद्यमों के वार्षिक सर्वेक्षण के अंतर्गत वैज्ञानिक पद्धति के आधार पर चयनित परिवारों, दुकानों, छोटे व्यवसायों, स्वास्थ्य इकाइयों, शैक्षणिक संस्थानों, कानूनी व परिवहन प्रतिष्ठानों आदि से उनके क्रियाकलापों, आय, रोजगार स्वरूप और श्रमिकों को मिलने वाली धनराशि संबंधी सूचनाएँ एकत्र की जाएँगी।
इसी प्रकार आवधिक श्रम बल सर्वेक्षण (Periodic Labour Force Survey) में परिवार की विशेषताएं, मुख्य क्रियाकलाप, श्रमिकों के कार्य घंटे, वेतन और रोजगार की स्थिति से जुड़ी जानकारी एकत्र की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि इन सर्वेक्षणों से प्राप्त आंकड़े उत्तर प्रदेश को “वन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था” बनाने और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभाएंगे। यह सर्वे केवल सांख्यिकीय उद्देश्यों के लिए है तथा इसमें दी गई सभी जानकारी पूरी तरह गोपनीय रहेगी।
उन्होंने सभी हितधारकों से अपील की कि वे सर्वेक्षणकर्ताओं को सही और सटीक जानकारी देकर सहयोग करें।
वर्तमान सर्वेक्षण अवधि अगस्त 2025 से जून 2026 तक निर्धारित की गई है, जिसके तहत जनपद के 25 राजस्व ग्रामों और 24 नगरीय खंडों — कुल 49 इकाइयों में सर्वेक्षण कार्य किया जाएगा।

0 Comments