लखनऊ, 11 अक्टूबर 2025:
50वीं सब जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में उत्तर प्रदेश सब जूनियर बॉयज टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टीम के सभी खिलाड़ियों, कोच और उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल संघ को हार्दिक बधाई दी है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि —
“यह ऐतिहासिक उपलब्धि न केवल खिलाड़ियों की मेहनत और समर्पण का परिणाम है, बल्कि यह भारतीय खेल संस्कृति को और अधिक सशक्त एवं समृद्ध बनाएगी।”
मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश के युवा खिलाड़ी अब राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं, जो प्रदेश के लिए गर्व का विषय है।
लखनऊ
0 Comments