शाहजहाँपुर, 16 अक्टूबर 2025
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में अपराध की रोकथाम एवं अवैध शस्त्रों की बरामदगी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना कटरा पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। पुलिस ने मारपीट व जान से मारने की नीयत से किए गए हमले के मुकदमे में वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक अभियुक्त के कब्जे से अवैध तमंचा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है।
📜 घटना का विवरण:
दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को ग्राम हुसैनपुर कबरा निवासी वादी अमित कुमार पुत्र रमेशचंद्र गंगवार ने थाना कटरा में तहरीर दी कि अभियुक्त अमन गंगवार एवं सतीश गंगवार उनके गन्ने के खेत में ट्रैक्टर-ट्रॉली निकाल रहे थे। विरोध करने पर अभियुक्त अमन गंगवार ने वादी पर तमंचा तान दिया जबकि सतीश गंगवार ने धारदार हथियार (बांका) से हमला कर वादी और उसके पिता को गंभीर रूप से घायल कर दिया।
तहरीर के आधार पर मु.अ.सं. 444/2025 धारा 115(2)/352/118(1)/109 BNS बनाम अमन गंगवार व सतीश गंगवार निवासी ग्राम हुसैनपुर कबरा, थाना कटरा, पंजीकृत किया गया।
👮♂️ गिरफ्तारी का विवरण:
मुखबिर की सूचना पर थाना कटरा पुलिस टीम ने दिनांक 15.10.2025 को समय करीब रात्रि 8:25 बजे ग्राम हुसैनपुर कबरा की पुलिया के पास से दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
🔫 बरामदगी:
अभियुक्त अमन गंगवार के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर एवं एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद किया गया।
📄 अपराधिक इतिहास:
⚖️ दोनों अभियुक्तों के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की गई एवं उन्हें माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
👮♀️ गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
0 Comments