स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय परिसर स्थित इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के कार्यालय में बी.यू.एम.एस चिकित्सक डॉ. अयूब अंसारी पर हुए हमले की निंदा करते हुए एक आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन के अध्यक्ष एवं रेड क्रॉस सोसाइटी के सचिव डॉ. विजय जौहरी ने की।
बैठक में डॉ. अयूब अंसारी की पत्नी (महिला चिकित्सक), उनके पुत्र, बड़े भाई डॉ. याकूब अंसारी, तथा शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शमीम खान, डॉ. शरीक खान, डॉ. काजिम खान, डॉ. ताहिर खान, डॉ. मोहम्मद आलम सहित अन्य चिकित्सक उपस्थित रहे।
बैठक में 18 अक्टूबर को अंटा चौराहा स्थित डॉ. अयूब अंसारी के अस्पताल पर हुए हमले की कड़ी निंदा की गई। इस घटना में डॉ. अंसारी को गंभीर चोटें आई थीं, जिसकी रिपोर्ट थाना कोतवाली में दर्ज कराई गई।
डॉ. विजय जौहरी ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर वे तत्काल बैरी पुलिस चौकी पहुँचे और हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि—
“भविष्य में किसी भी चिकित्सक के साथ इस प्रकार की घटना न घटे, इसके लिए सभी आयुष चिकित्सकों को एकजुट रहकर सक्रिय भूमिका निभानी होगी।”
उन्होंने आगे कहा कि आयुष चिकित्सकों के सम्मान और सुरक्षा के लिए समाज में जागरूकता और एकता की आवश्यकता है।
अंत में उपस्थित सभी चिकित्सकों ने डॉ. अयूब अंसारी और उनके परिवार के मनोबल को बढ़ाने तथा हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दिया।
0 Comments