स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 31 अक्टूबर 2025।
भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के अवसर पर आज जनपद शाहजहाँपुर में राष्ट्रीय एकता दिवस 2025 पर “रन फॉर यूनिटी” एवं साप्ताहिक परेड का गरिमामयी एवं भव्य आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ रिजर्व पुलिस लाइन, शाहजहाँपुर में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा साप्ताहिक परेड की सलामी ग्रहण करने से हुआ। इस दौरान पुलिस बल ने अनुशासन, दक्षता और उच्च मनोबल का शानदार प्रदर्शन किया। परेड निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक महोदय ने जवानों के उत्साह की सराहना करते हुए कहा कि “अनुशासन और तत्परता ही पुलिस की पहचान है,” इसी समर्पण से जनपद में कानून-व्यवस्था मजबूत होती है।
“रन फॉर यूनिटी” के माध्यम से दिया गया अखंडता का संदेश
परेड के उपरांत “रन फॉर यूनिटी 2025” का आयोजन किया गया, जिसमें राष्ट्रीय अखंडता, एकता, सद्भाव और राष्ट्र चेतना को सशक्त करने का संदेश दिया गया।
इस दौड़ में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के नेतृत्व में अपर पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर एवं लाइन, प्रशिक्षु अधिकारी, पुलिस बल, महिला प्रशिक्षु आरक्षियाँ, पुलिस परिवार के सदस्य और मीडिया प्रतिनिधि उत्साहपूर्वक शामिल हुए।
रन का आरंभ रिजर्व पुलिस लाइन से हुआ और लगभग 1.5 किलोमीटर की दूरी तय कर पुनः पुलिस लाइन में संपन्न हुआ। इस दौरान पुलिस कर्मी हाथों में “एक भारत – श्रेष्ठ भारत”, “राष्ट्रीय एकता हमारी पहचान”, “अखंड राष्ट्र – सशक्त समाज” जैसे संदेशों वाले बैनर और पोस्टर लेकर दौड़ते दिखाई दिए।
राहगीरों एवं स्थानीय नागरिकों ने भी इस प्रेरणादायक दृश्य का स्वागत किया।
पुलिस अधीक्षक का संदेश
रन के बाद हुए संबोधन में पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि सरदार पटेल जी ने अपने अद्वितीय नेतृत्व और दृढ़ इच्छाशक्ति से देश की एकता को सशक्त किया। हमें अपने दायित्वों के निर्वहन में ईमानदारी, निष्ठा और संवेदनशीलता को सर्वोपरि रखना चाहिए।
उन्होंने पुलिस बल को सेवा भावना, जनसहयोग और फिटनेस को नियमित दिनचर्या का हिस्सा बनाने का आह्वान किया।
निरीक्षण और दिशा-निर्देश
कार्यक्रम के बाद पुलिस अधीक्षक महोदय ने रिजर्व पुलिस लाइन परिसर का विस्तृत निरीक्षण किया, जिसमें परेड ग्राउंड, बैरक, भोजनालय, शस्त्रागार, वाहन लाइन, प्रशिक्षण क्षेत्र और महिला आवासीय परिसर शामिल रहे।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिकारियों को स्वच्छता, अनुशासन, प्रशिक्षण स्तर और जवानों के मनोबल को सुदृढ़ रखने के निर्देश दिए।
कार्यक्रम शांतिपूर्ण और उत्साहपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस आयोजन ने न केवल पुलिस बल के मनोबल और टीम भावना को मजबूत किया, बल्कि जनपदवासियों तक राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सामाजिक सद्भाव का संदेश भी पहुँचाया।


 
 
 
 
 
 
 
 
 
0 Comments