Hot Posts

6/recent/ticker-posts

OCF ग्राउंड में विजयदशमी का भव्य आयोजन सम्पन्न, रावण दहन बना आकर्षण का केंद्र


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर।
थाना सदर बाजार क्षेत्रान्तर्गत OCF ग्राउंड में आज दिनांक 03 अक्टूबर 2025 को विजयदशमी (दशहरा) पर्व का आयोजन बड़े हर्षोल्लास, धार्मिक उत्साह और सकुशल वातावरण में सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर आयोजित रामलीला व मेला में हजारों श्रद्धालु, महिलाएँ और बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण रावण दहन रहा, जिसे देखने के लिए श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिला।

कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार श्री सुरेश कुमार खन्ना, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सदर, क्षेत्राधिकारी नगर सहित कई प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने नागरिकों को दशहरा पर्व की शुभकामनाएँ देते हुए इसे बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक बताया।


👉 पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था के सख्त प्रबंध किए गए।
👉 OCF ग्राउंड एवं आसपास के क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर भीड़ पर लगातार निगरानी रखी गई।
👉 श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु पेयजल, प्राथमिक चिकित्सा, पार्किंग और अन्य आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की गईं।

विजयदशमी का यह आयोजन धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक परंपरा और सामाजिक सौहार्द का सुंदर संगम रहा।
शाहजहाँपुर पुलिस प्रशासन ने अनुशासन व सहयोग के लिए नागरिकों का आभार व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार के सहयोग की अपेक्षा जताई। 🙏

Post a Comment

0 Comments