Hot Posts

6/recent/ticker-posts

“ठोस अवशिष्ट प्रबंधन नीति 2016” विषय पर विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

आज दिनांक 28.10.2025 को माननीय उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्राप्त दिशा-निर्देशों के क्रम में माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर श्री विष्णु कुमार शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर के तत्वावधान में “ठोस अवशिष्ट प्रबंधन नीति 2016” विषय पर एक विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन के0आर0 पल्प एण्ड पेपर्स लिमिटेड, शाहजहाँपुर में किया गया।

शिविर की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर के निर्देशन में एल0ए0डी0सी0एस0 चीफ श्री दिनेश कुमार मिश्र द्वारा की गई।

कार्यक्रम के दौरान श्री मिश्र ने ठोस अवशिष्ट प्रबंधन नीति 2016 के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ रखना हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि अपशिष्ट पदार्थों का नियमानुसार निस्तारण एवं उपचार आवश्यक है ताकि पर्यावरण प्रदूषित न हो। साथ ही उन्होंने निःशुल्क विधिक सहायता एवं स्थायी लोक अदालत के बारे में भी प्रतिभागियों को जानकारी दी।

एल0ए0डी0सी0एस0 असिस्टेंट श्री विवेक शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदूषण पर रोक लगाना हम सभी का नैतिक एवं कानूनी दायित्व है। उन्होंने वेस्ट मैनेजमेंट रूल्स 2016 के तहत औद्योगिक क्षेत्रों में वृक्षारोपण एवं अपशिष्ट प्रबंधन के उपायों पर चर्चा की।

श्री पी0सी0 कन्नौजिया, पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड, बरेली ने सॉलिड वेस्ट, प्लास्टिक वेस्ट, बैट्री वेस्ट, ई-वेस्ट आदि के प्रबंधन की प्रक्रिया पर विस्तारपूर्वक जानकारी दी।

श्री सैफ, नगर निगम प्रतिनिधि, शाहजहाँपुर ने नगर निगम द्वारा शहर को स्वच्छ रखने हेतु चलाए जा रहे अभियानों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गीले एवं सूखे कचरे के पृथक्करण और घर-घर कचरा संग्रहण की व्यवस्था को और प्रभावी बनाया जा रहा है।

अंत में के0आर0पी0एल0 के चेयरमैन श्री डी0पी0 दीवान ने शिविर में उपस्थित सभी अतिथियों, अधिकारियों एवं प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

शिविर का संचालन श्री मोहम्मद अफजल, वरिष्ठ लिपिक, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शाहजहाँपुर द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में श्री संदीप सहित अनेक कर्मचारी, अधिकारी एवं उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments