लखनऊ।
उत्तर प्रदेश सरकार की 108 और 102 नि:शुल्क एंबुलेंस सेवाएँ लगातार आपातकालीन परिस्थितियों में मरीजों की जान बचाने में अहम भूमिका निभा रही हैं। ये सेवाएँ 24×7 सक्रिय रहकर गंभीर रूप से घायल और बीमार मरीजों को समय पर अस्पताल पहुँचाकर प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत बना रही हैं।
रविवार को इसी सेवा के अंतर्गत 102 एंबुलेंस टीम ने एक बार फिर त्वरित कार्रवाई करते हुए मानवता की मिसाल पेश की। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज से संबद्ध एंबुलेंस — वाहन संख्या UP 32 FG 1970 — को मोटरसाइकिल दुर्घटना की सूचना प्राप्त होते ही पायलट सोनू सिंह और ईएमटी रज्जन यादव तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गए।
मौके पर पहुँचने पर टीम ने देखा कि युवक गंभीर रूप से घायल था। स्थिति की नाजुकता को समझते हुए ईएमटी रज्जन यादव ने तत्काल प्राथमिक उपचार शुरू किया। उन्होंने युवक के घावों की ड्रेसिंग की, उसे स्थिर किया और विभागीय चिकित्सकों के निर्देशानुसार जरूरी चिकित्सीय सहायता प्रदान की। तत्परता दिखाते हुए टीम ने घायल युवक को सुरक्षित रूप से सीएचसी गोसाईगंज पहुँचाया, जहाँ उसका इलाज शुरू हो गया।
मरीज के परिजनों ने 102 एंबुलेंस सेवा, ईएमटी रज्जन यादव और पूरी टीम के प्रति आभार व्यक्त किया। उनका कहना था कि एंबुलेंस टीम की समय पर मिली सहायता और तेजी से किए गए उपचार ने युवक की जान बचा ली।
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में 108 व 102 एंबुलेंस सेवाओं का संचालन ईएमआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज द्वारा किया जाता है, जो प्रतिदिन सैकड़ों मरीजों को आपातकालीन चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराकर जनहित और सेवा भावना का उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत कर रही है।
0 Comments