स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर।
लौहपुरुष भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल जी की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में सरदार@150 – एक भारत आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम के तहत शाहजहांपुर में भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन किया गया। इस आयोजन में हज़ारों की संख्या में स्थानीय नागरिकों, युवाओं, एनएसएस, एनसीसी और स्काउट गाइड सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ खिरनी बाग रामलीला मैदान से हुआ, जिसे वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री उत्तर प्रदेश श्री सुरेश कुमार खन्ना और लोकसभा सांसद श्री अरुण कुमार सागर ने जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह, पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. बिपिन मिश्रा सहित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया।
मुख्य अतिथि श्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने संबोधन में कहा कि —
“यह पदयात्रा केवल श्रद्धांजलि नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और आत्मनिर्भर भारत की भावना का प्रतीक है। सरदार पटेल ने स्वतंत्र भारत को एक सूत्र में पिरोने का जो कार्य किया, वह सदैव प्रेरणा देता रहेगा।”
सांसद अरुण कुमार सागर ने कहा —
“1947 में भारत जब आज़ाद हुआ, तब अनेक रियासतें अलग-अलग थीं, उन्हें एकजुट कर अखंड भारत बनाने का श्रेय सरदार पटेल को ही जाता है।”
कार्यक्रम में जिला युवा अधिकारी मयंक भदौरिया ने "मेरा युवा भारत शाहजहांपुर" की ओर से यूनिटी मार्च की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए अतिथियों का सम्मान किया। साथ ही महानगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, जिलाध्यक्ष के.सी. मिश्रा, और अन्य वक्ताओं ने सरदार पटेल के राष्ट्रनिर्माण में योगदान पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर राष्ट्रीय एकता, आत्मनिर्भर भारत और नशामुक्त भारत की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में स्वदेशी मेले, सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, स्वच्छता पर नुक्कड़ नाटक और “एक पेड़ माँ के नाम” पौधरोपण अभियान का भी आयोजन किया गया।
यूनिटी मार्च खिरनी बाग से अंटा चौक, घंटाघर, सदर बाजार, टाउनहाल होते हुए गदियाना में विशाल जनसभा के साथ संपन्न हुआ, जिसमें ब्रज क्षेत्र के उपाध्यक्ष अशोक भारती विशिष्ट अतिथि रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सुरेश चंद्र मिश्रा ने किया।
“एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के संदेश के साथ लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर शाहजहांपुर में एकता और आत्मनिर्भरता की गूंज सुनाई दी।


0 Comments