स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश श्री राजीव कृष्ण के आदेशानुसार, जनपद में जघन्य अपराधों के आरोपितों को शीघ्र एवं कठोर सजा दिलाने हेतु चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में यह उपलब्धि दर्ज की गई।
यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक, बरेली जोन श्री रमित शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक, बरेली परिक्षेत्र श्री अजय कुमार साहनी के निर्देशन में तथा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर श्री राजेश द्विवेदी के कुशल नेतृत्व में संपन्न हुई।
इस प्रकरण की निगरानी अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेंद्र कुमार एवं क्षेत्राधिकारी सदर/पार्टी प्रभारी श्री प्रियांक जैन द्वारा की गई।
प्रकरण का विवरण :
थाना कटरा, जनपद शाहजहाँपुर में मु0अ0सं0 589/2022 धारा 302/34 भादवि के तहत पंजीकृत प्रकरण में अभियुक्तगण —
1️⃣ ओमेन्द्र पुत्र स्व० सुरेंद्र
2️⃣ देवेंद्र पुत्र स्व० सुरेंद्र
3️⃣ धर्मेंद्र पुत्र स्व० सुरेंद्र
सभी निवासी छिकड़ापुर, थाना कटरा, जनपद शाहजहाँपुर,
— द्वारा वादी के भाई पर लाठी-डंडों से हमला कर उसकी हत्या कर दी गई थी।
मामले में मॉनिटरिंग सेल, थाना कटरा पुलिस तथा अभियोजन विभाग के बीच सटीक समन्वय बनाते हुए, समयबद्ध साक्ष्य एवं प्रभावी पैरवी के माध्यम से माननीय न्यायालय ASJ/FTC-II शाहजहाँपुर में अभियोजन पक्ष ने अपराध को सिद्ध कराया।
माननीय न्यायालय का निर्णय :
प्रमाणिक साक्ष्यों एवं गवाहों के आधार पर माननीय न्यायालय द्वारा तीनों अभियुक्तों को आजीवन कारावास तथा प्रत्येक पर ₹30,000 के अर्थदंड की सजा सुनाई गई।
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश द्विवेदी का कथन :
“शाहजहाँपुर पुलिस अपराधियों को कठोर सजा दिलाने के लिए प्रतिबद्ध है।
‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ के तहत ऐसे अभियोगों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही है, ताकि पीड़ितों को शीघ्र न्याय मिल सके और समाज में कानून का संदेश सशक्त रूप से स्थापित हो।”
📍 इस सफलता से यह सिद्ध हुआ है कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, न्याय के हाथों से बच नहीं सकता। शाहजहाँपुर पुलिस न्याय और कानून की मर्यादा को सशक्त रूप से कायम रखे हुए है।

0 Comments