ब्यूरो रिपोर्ट — अमित गुप्ता, ब्यूरो चीफ
सीतापुर (सांडा)। बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग की ओर से को-लोकेटेड आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षण दिया गया। नई शिक्षा नीति के अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्रों को अब प्री-स्कूल सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है।
इसी क्रम में शासन के निर्देशानुसार तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ गुरुवार को सकरन ब्लॉक के बीआरसी सभागार में किया गया। इस प्रशिक्षण में 6 नवंबर से 8 नवंबर तक कुल 50 आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है।
प्रशिक्षण के पहले दिन खंड शिक्षा अधिकारी ओंकार सिंह ने बताया कि बच्चों को खेल-खेल में रंग, जानवर, पक्षी, फल और सब्जियों की जानकारी रोचक तरीके से दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि व्यक्तिगत स्वच्छता, मुक्त संवाद और सामूहिक गतिविधियाँ बच्चों के भाषा, मनोवैज्ञानिक और शारीरिक विकास में अहम भूमिका निभाती हैं।
खंड शिक्षा अधिकारी ने कार्यकत्रियों को निर्देशित किया कि बच्चों की सौ प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करें, क्योंकि जब बच्चा स्कूल आएगा, तभी वह सीख पाएगा।
इस अवसर पर विशेष शिक्षक दिलीप कुमार बाजपेयी, विपिन तिवारी सहित सभी को-लोकेटेड आंगनबाड़ी कार्यकत्रियाँ उपस्थित रहीं।


0 Comments