ब्यूरो रिपोर्ट मुस्कान मिर्ज़ा ✍🏻
लखनऊ।
थाना सआदतगंज क्षेत्र के अम्बरगंज मोहल्ले में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब बुआ के घर के बाहर खेल रहा 5 वर्षीय बच्चा अचानक लापता हो गया। बताया जा रहा है कि बच्चे की मानसिक स्थिति कमजोर थी, जिसके चलते परिजन घबरा गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार आर्य ने मामले को गंभीरता से लेते हुए अंबरगंज चौकी प्रभारी योगेंद्र कुमार और उनकी टीम को बच्चे की तलाश में लगा दिया।
लगातार 4 घंटे की मेहनत और सतर्कता के बाद पुलिस टीम ने बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया। इसके बाद पुलिस ने मासूम को उसके माता-पिता के हवाले कर दिया।
अपने बच्चे को सुरक्षित देखकर माता-पिता की आंखों में खुशी के आंसू झलक उठे। परिवार ने सआदतगंज पुलिस और चौकी अंबरगंज टीम का हृदय से आभार जताया और दुआएं दीं।
योगेंद्र कुमार और उनकी टीम की तत्परता व संवेदनशीलता ने एक परिवार में फिर से मुस्कान लौटा दी।

0 Comments