ब्यूरो रिपोर्ट — निजामुद्दीन ✍️
उन्नाव। जनपद उन्नाव के सफीपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत खरगौरा में हरे-भरे पेड़ों की अवैध कटान का सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्रामीणों का आरोप है कि यह सब वन विभाग की मिलीभगत से हो रहा है, जबकि अधिकारी मामले से अनजान बने हुए हैं।
स्थानीय लोगों के अनुसार, लकड़ी माफिया खुलेआम पेड़ों पर आरा चला रहे हैं, और वन विभाग के कर्मचारी मौन साधे बैठे हैं। जब इस मामले में एक स्थानीय पत्रकार ने संबंधित वन अधिकारी से जानकारी लेनी चाही, तो उन्होंने कहा — “हमें इस प्रकरण की जानकारी नहीं है।”
ग्रामीणों का कहना है कि यह जवाब ही इस बात का प्रमाण है कि या तो वन विभाग जानबूझकर अनदेखी कर रहा है या भ्रष्टाचार की जड़ें काफी गहरी हैं।
वहीं, क्षेत्र में यह चर्चा भी है कि कुछ समय पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में “एक पेड़ मां के नाम” अभियान चलाया गया था, लेकिन अब वही प्रयास लकड़ी माफियाओं द्वारा ठेंगा दिखाने जैसा प्रतीत हो रहा है।
ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से उच्चस्तरीय जांच की मांग करते हुए कहा कि यदि शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो वे धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।
📍मामला — ग्राम पंचायत खरगौरा, तहसील सफीपुर, जनपद उन्नाव का है।


0 Comments