कलेक्ट्रेट स्थित बिस्मिल सभागार में जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में किसान दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें किसानों की समस्याओं एवं आवश्यकताओं को विस्तारपूर्वक सुना गया।
जिलाधिकारी ने एआर को-ऑपरेटिव को निर्देशित किया कि जनपद में खाद उपलब्धता की वास्तविक स्थिति से किसानों को समय पर अवगत कराया जाए।
एआर को-ऑपरेटिव अखिलेश प्रताप सिंह ने बताया कि—
जिलाधिकारी ने किसानों से अनुरोध किया कि विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान (SIR) के अंतर्गत अपने-अपने फार्म भरकर समय से बीएलओ को उपलब्ध कराएं, जिससे मतदाता सूची में नाम जोड़ने व संशोधन की प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।
किसान दिवस के दौरान किसानों द्वारा प्रस्तुत समस्याओं व शिकायतों का संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी प्रकरणों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।
कार्यक्रम में—
लखनऊ
0 Comments