स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहांपुर।
स्वामी शुकदेवानंद खेल महोत्सव के चौथे दिन एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय के अंतरमहाविद्यालयी बैडमिंटन टूर्नामेंट (पुरुष वर्ग) का भव्य शुभारंभ एसएस कॉलेज के इनडोर स्टेडियम में हुआ। टूर्नामेंट में बरेली कॉलेज बरेली, राजकीय डिग्री कॉलेज बदायूं, उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत, लक्ष्य कॉलेज बिजनौर, जीएफ कॉलेज शाहजहांपुर, एसएस कॉलेज, एसएस लॉ कॉलेज और विश्वविद्यालय कैंपस की टीमों ने हिस्सा लिया।
प्रारंभिक मुकाबलों में बरेली कॉलेज ने उपाधि कॉलेज को, जीएफ कॉलेज ने राजकीय डिग्री कॉलेज बदायूं को तथा विश्वविद्यालय कैंपस ने एसएस लॉ कॉलेज को 2-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। पहले सेमीफाइनल में एसएस कॉलेज ने जीएफ कॉलेज को मात देकर फाइनल में जगह बनाई, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में बरेली कॉलेज ने विश्वविद्यालय कैंपस को 2-0 से हराते हुए फाइनल में प्रवेश किया।
खेलों के दौरान मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और उनका उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर एसएस कॉलेज के सचिव डॉ. अवनीश मिश्र, प्राचार्य प्रो. आर.के. आजाद, प्रो. आदित्य कुमार सिंह, डॉ. शालीन कुमार सिंह, डॉ. रमेश चंद्रा, डॉ. अंकित अवस्थी और डॉ. शिशिर शुक्ला सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।
🏆 अन्य प्रतियोगिताओं के परिणाम:
कबड्डी
- सीनियर पुरुष वर्ग – एसएस लॉ कॉलेज
- जूनियर पुरुष वर्ग – स्वामी धर्मानंद सरस्वती इंटर कॉलेज
- सीनियर महिला वर्ग – एसएस कॉलेज
स्टाफ हेतु बैडमिंटन
- 50 वर्ष से अधिक आयुवर्ग (पुरुष) – प्रो. देवेंद्र सिंह
- 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग (पुरुष) – डॉ. संदीप अवस्थी
- 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग (पुरुष) – शशांक गुप्ता
- 30 वर्ष से अधिक आयुवर्ग (महिला) – डॉ. अनामिका शुक्ला


0 Comments