Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कलेक्ट्रेट में आशा वर्करों ने वित्त मंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा, समस्याओं के समाधान की उठाई मांग

स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव उत्तर प्रदेश ✍️

शाहजहांपुर: जिले की आशा वर्करों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट परिसर में एकत्र होकर अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के नाम एक ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा।

ज्ञापन देने के बाद सभी आशा वर्कर वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना के राजभवन कार्यालय पहुंचीं, जहां उन्होंने मंत्री से अपनी समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की।

वित्त मंत्री ने आशा वर्करों की बात सुनने के बाद संबंधित विभागीय अधिकारियों — मुख्य चिकित्सा अधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी और अन्य अधिकारियों को बुलाकर वार्ता की। आशा वर्करों की शिकायतों पर गंभीरता दिखाते हुए मंत्री ने पुलिस अधीक्षक को भी एक शिकायती पत्र देकर आरोपियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।

आशा वर्करों ने उम्मीद जताई कि अब उनकी लंबित समस्याओं का जल्द समाधान होगा।


Post a Comment

0 Comments