स्टेट ब्यूरो हेड योगेंद्र सिंह यादव ✍️
शाहजहाँपुर। थाना काँट पुलिस टीम को दहेज हत्या के एक संगीन मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने वांछित अभियुक्त शिवम पुत्र भगवानदास को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देश पर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन और क्षेत्राधिकारी सदर के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना काँट के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
मामले का विवरण
वादी की तहरीर पर थाना काँट में मु.अ.सं. 473/2025 धारा 80(2) बी.एन.एस. एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोप है कि अभियुक्तगण —
आज 09 नवंबर 2025 को क्षेत्र भ्रमण के दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने ददरौल मोड़ से ददरौल गांव की ओर लगभग 50 कदम की दूरी पर अभियुक्त शिवम पुत्र भगवानदास (उम्र 24 वर्ष) को समय 14:30 बजे गिरफ्तार किया।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तारी स्थल: ददरौल मोड़ से ददरौल गांव की ओर, थाना क्षेत्र काँट
पंजीकृत अभियोग: मु.अ.सं. 473/25, धारा 80(2) बी.एन.एस. एवं 3/4 डीपी एक्ट, थाना काँट, जनपद शाहजहाँपुर
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम:
0 Comments