Hot Posts

6/recent/ticker-posts

माननीय वित्त मंत्री द्वारा पीड़ित परिवार को दी गई आर्थिक सहायता — हरसंभव मदद का दिया आश्वासन


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर जनपद के मोहल्ला दलेलगंज, तहसील सदर निवासी पुत्तूलाल प्रजापति पुत्र छोटेलाल प्रजापति के दुखद निधन के उपरांत, माननीय वित्त मंत्री जी ने पीड़ित परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने दूरभाष के माध्यम से मृतक के परिजनों से वार्ता करते हुए उन्हें सांत्वना दी और हरसंभव सहयोग का आश्वासन प्रदान किया।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (वि०रा०) श्री अरविन्द कुमार द्वारा मंत्री जी के निर्देशानुसार मृतक के परिजनों को ₹4,00,000 (चार लाख रुपए) की सहायता राशि का डमी चेक प्रदान किया गया। यह सहायता आपदा राहत मद के अंतर्गत स्वीकृत की गई है।

मृतक का विवरण इस प्रकार है –

  • नाम: पुत्तूलाल प्रजापति पुत्र छोटेलाल प्रजापति
  • पता: मोहल्ला दलेलगंज, तहसील सदर, जनपद शाहजहाँपुर
  • मृत्यु का कारण: खन्नौत नदी में पैर फिसलने से डूबना
  • मृत्यु की तिथि: 06 सितम्बर 2025
  • स्वीकृत धनराशि: ₹4.00 लाख (आपदा राहत मद से)
  • लाभार्थी: श्रीमती अरूणा देवी पत्नी पुत्तूलाल प्रजापति

माननीय मंत्री जी ने कहा कि सरकार हर दुख की घड़ी में नागरिकों के साथ खड़ी है तथा पीड़ित परिवारों को शीघ्र राहत और सहायता प्रदान करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है।


Post a Comment

0 Comments