Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शाहजहांपुर में निजी बस पार्क की स्थापना हेतु आमंत्रित किए गए आवेदन, परिवहन विभाग ने जारी की प्रेस विज्ञप्ति

 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहांपुर, 7 जून 2025 — उत्तर प्रदेश शासन के परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा और यातायात सुधार को ध्यान में रखते हुए राज्य एवं निजी क्षेत्र में स्टेज कैरिज तथा टूरिस्ट बस पार्क की स्थापना की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है। इस क्रम में शाहजहांपुर जिले में भी निजी निवेश से बस पार्क विकसित करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

अक्सर देखा गया है कि परिवहन निगम की बसें और निजी वाहन शहरों के सार्वजनिक स्थलों या सड़कों के किनारे खड़े रहते हैं, जिससे यातायात बाधित होता है और दुर्घटनाओं की संभावना बनी रहती है। इस समस्या के समाधान हेतु शासन ने नई व्यवस्था लागू की है, जिसके तहत निजी निवेशक अब बस पार्क स्थापित कर सकेंगे।

बस पार्क स्थापना हेतु प्रमुख शर्तें:

  • विकासकर्ता के पास स्वयं की या न्यूनतम 10 वर्ष की लीज पर ली गई भूमि होनी चाहिए।
  • भूमि चौड़ी सड़क (कम से कम 20 मीटर चौड़ाई) पर स्थित होनी चाहिए।
  • बस पार्क नगर निगम की सीमा से अधिकतम 6 किमी की दूरी पर होना चाहिए।
  • आवेदक की नेटवर्थ पिछले वित्तीय वर्ष में कम से कम ₹70 लाख होनी चाहिए।
  • कुल भूमि का कम से कम 10% भाग खुला क्षेत्र रहेगा, जबकि 30% क्षेत्र में यात्रियों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

बस अड्डे में अनिवार्य सुविधाएं:

  • यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय
  • पुरुष, महिला एवं दिव्यांगजन हेतु पृथक शौचालय
  • अग्निशमन यंत्र एवं सुरक्षा व्यवस्था
  • पेयजल सुविधा
  • सूचना काउंटर एवं टिकट बुकिंग ऑफिस
  • मिनी जनरल स्टोर
  • परिसर में CCTV कैमरे एवं जनरेटर की सुविधा
  • स्वच्छता एवं रखरखाव की व्यवस्था

आवेदन प्रक्रिया:
इच्छुक निवेशक परिवहन विभाग की वेबसाइट sh.up.gov.in पर जाकर विस्तृत नियम एवं शर्तें, आवेदन प्रक्रिया तथा आवश्यक दस्तावेजों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही विस्तृत सूचना उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय, शाहजहांपुर के नोटिस बोर्ड पर भी प्रदर्शित की गई है।

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी, शाहजहांपुर ने बताया कि इस योजना से न केवल यातायात व्यवस्था सुधरेगी, बल्कि स्थानीय स्तर पर रोजगार और निवेश के अवसर भी बढ़ेंगे।


Post a Comment

0 Comments