स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 13 दिसंबर 2025 — उत्तर प्रदेश पुलिस महानिदेशक श्री राजीव कृष्ण के आदेशानुसार साइबर अपराध के मामलों में Golden Hour की महत्ता को ध्यान में रखते हुए की जा रही त्वरित कार्यवाही के अंतर्गत साइबर क्राइम सेल जनपद शाहजहाँपुर ने सराहनीय सफलता प्राप्त की है। दो अलग-अलग ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामलों में पीड़ितों को कुल ₹1,00,000/- (एक लाख रुपये) की शत-प्रतिशत धनराशि वापस कराई गई है।
यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, पुलिस उप महानिरीक्षक बरेली परिक्षेत्र के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर श्री राजेश द्विवेदी के निर्देशन में की गई। पूरे प्रकरण में अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री देवेन्द्र कुमार एवं क्षेत्राधिकारी साइबर क्राइम श्री शुभम वर्मा के पर्यवेक्षण में साइबर क्राइम टीम ने तत्परता से कार्य किया।
मामलों का संक्षिप्त विवरण
- श्री अंशु मिश्रा, निवासी शहवाजनगर, थाना सदर बाजार ने साइबर हेल्पलाइन 1930 पर शिकायत दर्ज कराई कि उनके बैंक खाते से ₹50,000/- की धनराशि ऑनलाइन धोखाधड़ी के माध्यम से ट्रांसफर कर ली गई है।
- श्री नवीन, निवासी ओ.सी.एफ. कैंट, थाना सदर बाजार ने साइबर क्राइम पोर्टल cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराई कि ट्रांसपोर्ट के लिए वाहन भेजने के नाम पर उनसे ₹50,000/- की ठगी की गई।
त्वरित कार्रवाई से मिली सफलता
दोनों शिकायतों पर साइबर क्राइम सेल शाहजहाँपुर एवं साइबर हेल्पडेस्क थाना सदर बाजार की टीम ने तुरंत संज्ञान लेते हुए बैंकिंग विवरणों की गहन जांच की। त्वरित समन्वय एवं समयबद्ध कार्यवाही के परिणामस्वरूप दोनों पीड़ितों की पूरी धनराशि सफलतापूर्वक वापस कराई गई।
कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम
- प्रभारी निरीक्षक अनूप शर्मा, साइबर क्राइम सेल, शाहजहाँपुर
- निरीक्षक अपराध विनोद कुमार यादव, थाना सदर बाजार
- आरक्षी 2531 शुभम पुनिया, नोडल साइबर हेल्प डेस्क, थाना सदर बाजार
पुलिस की अपील
शाहजहाँपुर पुलिस ने आमजन से अपील की है कि वे साइबर अपराध के प्रति सतर्क एवं सजग रहें। किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ठगी होने की स्थिति में तत्काल साइबर क्राइम हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल करें या cybercrime.gov.in पर शिकायत दर्ज कराएं।
जागरूक रहें, सजग रहें — साइबर अपराध से सुरक्षित रहें।
0 Comments