शाहजहाँपुर। कृषि विभाग ने जनपद के सभी किसानों को सूचित किया है कि प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना के अंतर्गत सब्सिडी पर सोलर पंप की बुकिंग के लिए विभागीय पोर्टल 15 दिसंबर 2025 तक खुला है।
बुकिंग प्रक्रिया 26 नवंबर 2025 से प्रारंभ की गई है।
किसानों के लिए योजना का लाभ उठाने हेतु कृषि विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर पंजीकरण अनिवार्य है। “अनुदान पर सोलर पंप हेतु बुकिंग करें” लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन बुकिंग की जा सकती है। बुकिंग के समय ₹5000 टोकन मनी ऑनलाइन जमा करनी होगी।
गहराई के अनुसार पंप की उपयुक्तता भी निर्धारित की गई है, जैसे—22 फीट तक 2 HP सरफेस पंप, 300 फीट तक 7.5 व 10 HP पंप।
यदि बुकिंग लक्ष्य से कम है तो किसानों का चयन स्वतः कंफर्म हो जाएगा।
बुकिंग अधिक होने पर चयन जिलाधिकारी की अध्यक्षता में ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। चयन के बाद किसानों को मोबाइल नंबर पर सूचना भेज दी जाएगी।
सोलर पंप पर 60% अनुदान मिलेगा, जबकि 40% किसान अंश होगा। समय पर शेष धनराशि जमा न करने पर चयन रद्द हो जाएगा और टोकन मनी जब्त की जा सकती है।
सरकार किसानों को बैंक से ऋण लेने पर कुल 6% ब्याज छूट (3% केंद्र + 3% राज्य) भी दे रही है।
0 Comments