Breaking News

दिसम्बर माह का निःशुल्क खाद्यान्न वितरण 10 से 28 दिसम्बर तक अन्त्योदय कार्डधारकों को चीनी भी मिलेगी, पात्र गृहस्थी इकाइयों को फ्री राशन उपलब्ध

  स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। आयुक्त, खाद्य एवं रसद विभाग, उ.प्र. लखनऊ द्वारा जारी निर्देशों के क्रम में जनपद शाहजहाँपुर में दिसंबर 2025 के लिए राशन का निःशुल्क वितरण 10 दिसंबर से 28 दिसंबर 2025 तक किया जाएगा। इसके साथ ही अन्त्योदय कार्डधारकों को अक्टूबर–दिसंबर 2025 तिमाही की चीनी का वितरण सशुल्क किए जाने के आदेश भी जारी हुए हैं।

केंद्र सरकार की राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना (NFSA) के अंतर्गत जनवरी 2024 से आगामी 5 वर्षों तक गरीब परिवारों को खाद्यान्न पूरी तरह निशुल्क उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी क्रम में दिसंबर माह का वितरण भी निःशुल्क होगा।


अन्त्योदय कार्डधारकों को मिलेगा :

  • 35 किलोग्राम खाद्यान्न निःशुल्क
    ✔ 14 किग्रा गेहूँ
    ✔ 21 किग्रा चावल
  • चीनी – 3 किलो प्रति कार्ड, मूल्य ₹18 प्रति किलो

पात्र गृहस्थी (PHH) को मिलेगा :

  • प्रति यूनिट 5 किलोग्राम निःशुल्क खाद्यान्न
    ✔ 2 किग्रा गेहूँ
    ✔ 3 किग्रा चावल

महत्वपूर्ण निर्देश :

  • वितरण 10 दिसंबर से 28 दिसंबर तक किया जाएगा।
  • पोर्टेबिलिटी के तहत अन्य किसी FPS (उचित दर दुकान) से भी राशन प्राप्त किया जा सकेगा।
  • जिन लाभार्थियों का अंगूठा ई-पॉस मशीन पर मैच नहीं होता, उन्हें OTP वेरिफिकेशन के माध्यम से 28 दिसंबर को राशन उपलब्ध कराया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments