स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
कृषि विज्ञान केन्द्र, नियामतपुर, शाहजहाँपुर में आज विश्व मृदा दिवस 2025 का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिकगण, केंद्रीय विद्यालय-1 एवं केंद्रीय विद्यालय-2 के 25 विद्यार्थी एवं 3 अध्यापक, तथा लगभग 120 कृषक सम्मिलित हुए।
⭐ कार्यक्रम का शुभारंभ एवं स्वागत
जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, डॉ. नरेंद्र प्रसार एवं डॉ. महेश गुप्ता द्वारा उपस्थित कृषकों, अतिथियों और विद्यार्थियों का स्वागत किया गया।
उन्होंने विस्तार से बताया—
• मृदा नमूना सही तरीके से कैसे लिया जाता है
• मिट्टी में उपलब्ध पोषक तत्वों की पहचान कैसे की जाती है
• मृदा परीक्षण का कृषि उत्पादन पर क्या प्रभाव पड़ता है
⭐ विद्यार्थियों की सहभागिता एवं प्रमाण-पत्र वितरण
केंद्रीय विद्यालय-1 एवं केंद्रीय विद्यालय-2 से आए विद्यार्थियों ने कार्यक्रम से प्रेरित होकर मृदा संरक्षण एवं मृदा स्वास्थ्य पर अपने विचार व्यक्त किए।
विद्यार्थियों के उत्साहजनक योगदान से प्रभावित होकर उप कृषि निदेशक शाहजहाँपुर द्वारा सभी विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए और उन्हें निर्देशित किया गया कि वे मृदा से संबंधित जानकारी अपने परिवार और गांव में भी साझा करें, ताकि अधिक कृषक लाभान्वित हों।
⭐ उप कृषि निदेशक का संबोधन
उप कृषि निदेशक, शाहजहाँपुर द्वारा—
• विश्व मृदा दिवस के महत्व की विस्तृत जानकारी दी गई।
• किसानों को मृदा परीक्षण कराने और अपनी मिट्टी की उर्वरता जानने हेतु प्रेरित किया गया।
• मृदा स्वास्थ्य कार्ड योजना के अंतर्गत तैयार मृदा स्वास्थ्य कार्ड भी कृषकों को वितरित किए गए।
उन्होंने कहा कि मृदा की सही जानकारी से ही उपज बढ़ाना संभव है।
⭐ कार्यक्रम सम्पन्न
कृषि वैज्ञानिकों और अधिकारियों द्वारा उपयुक्त मार्गदर्शन के बाद कार्यक्रम का समापन हुआ।

0 Comments