स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन में, क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक थाना तिलहर के नेतृत्व में अपराध नियंत्रण एवं मादक पदार्थों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना तिलहर पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई।
🔷 घटना का संक्षिप्त विवरण
दिनांक 04.12.2025 को थाना तिलहर पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक युवक अवैध स्मैक और कट पाउडर लेकर बन्थरा ओवरब्रिज के पास आने वाला है। सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम द्वारा मौके पर घेराबंदी कर संदिग्ध अभियुक्त को पकड़ लिया गया।
अभियुक्त की तलाशी के दौरान—
• 30.5 ग्राम स्मैक (डेली)
• 9 गत्ता डिब्बों में लगभग 4.5 किलो कट पाउडर (वैटोनाइट पाउडर)
• घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल UP25 BW 5053
बरामद की गई।
अभियुक्त मासूम अली के विरुद्ध थाना तिलहर पर NDPS एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।
🔷 गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण
नाम: मासूम अली
पिता: महमूद अली
उम्र: लगभग 19 वर्ष
पता: ग्राम बेहरा, थाना फरीदपुर, जनपद बरेली
🔷 पंजीकृत अभियोग
मु0अ0सं0 563/25, धारा 8/21 NDPS Act, थाना तिलहर, जनपद शाहजहाँपुर
🔷 गिरफ्तार करने का दिनांक, समय व स्थान
दिनांक: 04.12.2025
समय: लगभग 19:40 बजे
स्थान: बन्थरा ओवरब्रिज के नीचे, थाना तिलहर क्षेत्र
🔷 बरामदगी विवरण
• 30.5 ग्राम स्मैक (डेली)
• 4.5 किलो वैटोनाइट कट पाउडर (9 गत्ता डिब्बों में)
• 01 मोटरसाइकिल UP25 BW 5053
🔷 गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
- उ0नि0 गौरव कुमार
- म0उ0नि0 नेहा सैनी
- का0 2026 रजत मलिक
- का0 1023 अमित कुमार
पुलिस टीम द्वारा की गई इस त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई से क्षेत्र में मादक पदार्थ तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगाने में सफलता मिली है।

0 Comments