Breaking News

माननीय वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने ग्राम बसुलिया व तिउलक में 400 जरूरतमंदों को वितरित किए कंबल


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 28 दिसंबर 2025।

शीतलहर और कड़ाके की ठंड के मद्देनज़र प्रदेश के माननीय वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना की अध्यक्षता में तहसील सदर अंतर्गत ग्राम बसुलिया एवं तिउलक में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्राम प्रधानों के माध्यम से कुल 400 पात्र, निर्धन एवं असहाय व्यक्तियों को कंबल वितरित किए गए।

इस अवसर पर मंत्री श्री खन्ना ने कहा कि प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति की सेवा के लिए प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि ठंड के मौसम में कोई भी जरूरतमंद असहाय न रहे। उन्होंने प्रशासन से जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समयबद्ध रूप से पात्र लोगों तक पहुँचाने के निर्देश दिए।

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व), उप जिलाधिकारी (सदर), तहसीलदार (सदर) सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। राजस्व विभाग की टीम और पुलिस बल ने व्यवस्था एवं सुरक्षा सुनिश्चित की। ग्रामीणों ने इस मानवीय पहल के लिए माननीय मंत्री एवं जिला प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments