Breaking News

रिजर्व पुलिस लाइन शाहजहाँपुर में पुलिस पेंशनर्स की त्रैमासिक गोष्ठी आयोजित


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 28 दिसंबर 2025।

रिजर्व पुलिस लाइन शाहजहाँपुर स्थित पुलिस सभागार में रविवार को पुलिस पेंशनर्स की त्रैमासिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर सहित पुलिस पेंशनर्स संघ के पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

गोष्ठी के दौरान पेंशनर्स ने अपनी विभिन्न समस्याओं को अधिकारियों के समक्ष रखा। प्रमुख रूप से टीए/डीए के अनुदान के समयबद्ध भुगतान, पुलिस पेंशनर्स गोष्ठी की सूचना समय से उपलब्ध कराए जाने, गोष्ठी के प्रचार-प्रसार तथा चिकित्सीय व्यय प्रतिपूर्ति से संबंधित प्रकरणों के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में लंबे समय से लंबित रहने जैसे मुद्दों पर चर्चा की गई।

पुलिस अधीक्षक ने पेंशनर्स की समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर इन प्रकरणों का शीघ्र एवं प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त पुलिसकर्मी विभाग की अमूल्य धरोहर हैं और उनकी समस्याओं का समाधान करना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है।

गोष्ठी के अंत में उपस्थित पेंशनर्स को भरोसा दिलाया गया कि उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। पेंशनर्स ने इस पहल के लिए पुलिस प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया।
कार्यक्रम के दौरान दिवंगत सेवानिवृत्त हेड कांस्टेबल श्री सोनपाल के आकस्मिक निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया।

Post a Comment

0 Comments