स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर।
पुलिस महानिदेशक महोदय द्वारा संचालित मिशन शक्ति फेज–5.0 अभियान के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन को लेकर जनपद शाहजहाँपुर पुलिस द्वारा लगातार प्रभावी एवं मानवीय कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में दिनांक 13 दिसंबर 2025 को थाना गढ़िया रंगीन पुलिस टीम क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने, अपराध नियंत्रण तथा गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश हेतु भ्रमणशील ड्यूटी पर थी। ड्यूटी के दौरान सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम खमरिया में बैंक के पास एक युवती संदिग्ध अवस्था में खड़ी है।
सूचना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवती से संपर्क किया। महिला उपनिरीक्षक दीपा तोमर द्वारा अत्यंत संवेदनशीलता एवं धैर्य के साथ युवती से संवाद किया गया। बातचीत में युवती ने बताया कि वह लगभग 10 दिन पूर्व पारिवारिक कारणों से नाराज होकर घर छोड़कर अपनी दीदी के यहां चली गई थी।
जांच में यह तथ्य सामने आया कि उक्त युवती के संबंध में थाना गढ़िया रंगीन पर गुमशुदगी संख्या 006/25 दिनांक 06.12.2025 पंजीकृत है। पुलिस द्वारा तत्काल युवती के परिजनों को सूचना दी गई तथा युवती को सुरक्षित रूप से थाना लाया गया।
मिशन शक्ति केन्द्र, थाना गढ़िया रंगीन में युवती की विस्तृत काउंसलिंग कर पारिवारिक संवाद, आत्मसम्मान, सुरक्षा एवं भविष्य में किसी भी समस्या की स्थिति में पुलिस सहायता लेने के विषय में जागरूक किया गया। काउंसलिंग के उपरांत युवती अपने भाई एवं परिजनों के साथ जाने के लिए सहमत हो गई।
आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं के बाद युवती को सकुशल परिजनों के सुपुर्द किया गया। इस मानवीय, त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई के लिए परिजनों द्वारा पुलिस टीम एवं मिशन शक्ति केन्द्र का आभार व्यक्त किया गया।
इस अवसर पर युवती को महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों—1076, 112, 1090, 181, 1098, 1930, 102 एवं 108 की जानकारी भी दी गई, ताकि किसी भी आपात स्थिति में तत्काल सहायता प्राप्त की जा सके।
यह कार्रवाई मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत महिला सुरक्षा, विश्वास एवं सशक्तिकरण की दिशा में थाना गढ़िया रंगीन पुलिस का प्रेरणादायी प्रयास है।
0 Comments