Breaking News

प्रेरणा स्थल में पशु त्रासदी: AASRA द हेल्पिंग हैंड्स ट्रस्ट ने उठाई आवाज़, 200 भेड़ों की संदिग्ध मौत से हड़कंप

 

ब्यूरो रिपोर्ट |संवाददाता कल्लू उर्फ रजनीश,लखनऊ

लखनऊ के मडियांव थाना क्षेत्र अंतर्गत घैला चौकी के पास स्थित प्रेरणा स्थल इलाके में सैकड़ों भेड़ों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है। भेड़ पालकों और स्थानीय लोगों के अनुसार बीते कुछ दिनों में करीब 70 से 80 नहीं, बल्कि लगभग 200 भेड़ों की मौत हो चुकी है, जबकि कई अन्य भेड़ों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

भेड़ पालकों का आरोप है कि प्रधानमंत्री के कार्यक्रम के बाद प्रेरणा स्थल क्षेत्र में भारी मात्रा में खाने का कचरा फेंका गया था। आशंका जताई जा रही है कि भेड़ों ने वही फेंका गया खाना खा लिया, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ती चली गई और बड़ी संख्या में उनकी मौत हो गई। हालांकि, कुछ लोगों ने ज़हर दिए जाने की आशंका भी जताई है, जिससे मामला और गंभीर हो गया है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए AASRA The Helping Hands Trust, जो पशु कल्याण और रेस्क्यू के क्षेत्र में सक्रिय एक पंजीकृत संस्था है, ने मडियांव थाना प्रभारी को लिखित प्रार्थना पत्र देकर निष्पक्ष जांच की मांग की है। ट्रस्ट ने अपने पत्र में बताया है कि संस्था अब तक 20 हजार से अधिक बेसहारा और पीड़ित पशुओं को बचा चुकी है और प्रशासन के साथ सहयोग करती रही है।

ट्रस्ट ने मांग की है कि मृत भेड़ों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाए ताकि मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सके। यदि जांच में ज़हर दिए जाने या किसी प्रकार की लापरवाही की पुष्टि होती है, तो दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

स्थानीय भेड़ पालकों का कहना है कि इस घटना से उनकी आजीविका पर सीधा असर पड़ा है। कई परिवार पूरी तरह भेड़ पालन पर निर्भर हैं और इतनी बड़ी संख्या में पशुओं की मौत से वे गहरे संकट में आ गए हैं। वहीं, पशु प्रेमियों और सामाजिक संगठनों ने भी प्रशासन से तत्काल कार्रवाई की मांग की है।

फिलहाल पुलिस और संबंधित विभागों द्वारा मामले की जानकारी जुटाई जा रही है। अब सभी की निगाहें प्रशासनिक जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे यह स्पष्ट हो सके कि प्रेरणा स्थल क्षेत्र में सैकड़ों भेड़ों की मौत लापरवाही का नतीजा है या किसी गंभीर साजिश का संकेत।

Post a Comment

0 Comments