Hot Posts

6/recent/ticker-posts

थाना कोतवाली पुलिस ने दो वारण्टी अभियुक्तों को किया गिरफ्तार


 स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर, 16 दिसंबर।
अपराध नियंत्रण एवं वांछित/वारण्टी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के अंतर्गत थाना कोतवाली पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। थाना कोतवाली पुलिस टीम ने 02 वारण्टी अभियुक्तों को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में यह कार्यवाही की गई। इस क्रम में पुलिस टीम ने आज दिनांक 16 दिसंबर 2025 को दो नॉन-बेलेबल वारंटियों को उनके घरों से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अभियुक्तों में पहला नाम वरुण सिंह पुत्र अरुण कुमार वर्मा, निवासी मोहल्ला काजीटोला, निकट सुनहरी मस्जिद, थाना कोतवाली है, जिनकी उम्र लगभग 28 वर्ष है। इनके विरुद्ध एनबीडब्ल्यू वाद संख्या 3041/24, धारा 52(1)/59(1) ईसी एक्ट में वारंट जारी था।
दूसरे अभियुक्त वसीम पुत्र शमीम, निवासी मोहल्ला ककरा खुर्द, थाना कोतवाली, उम्र लगभग 30 वर्ष हैं, जिनके विरुद्ध एनबीडब्ल्यू वाद संख्या 773/22, धारा डीवी एक्ट के अंतर्गत वारंट प्रचलित था।

दोनों वारण्टी अभियुक्तों को उनके निवास स्थान से गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही नियमानुसार की गई है।

इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार सिंह, उपनिरीक्षक भूपेन्द्र राणा, हेड कांस्टेबल हेमन्त कुमार एवं कांस्टेबल रोहित कुमार सहित थाना कोतवाली पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने एवं अपराधियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई का अभियान लगातार जारी रहेगा।



Post a Comment

0 Comments