स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻
शाहजहाँपुर, 16 दिसंबर।
अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना पुवायाँ पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस टीम ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर भगा ले जाने तथा उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि पीड़िता को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के कुशल पर्यवेक्षण में थाना पुवायाँ पुलिस द्वारा यह कार्रवाई की गई। पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी, जिसके आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 14 दिसंबर 2025 को वादिनी द्वारा थाना पुवायाँ पर तहरीर दी गई थी, जिसमें बताया गया कि उसकी लगभग 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री को अभियुक्त द्वारा बहला-फुसलाकर भगा ले जाया गया है। तहरीर के आधार पर थाना पुवायाँ पर मु0अ0सं0 881/25, धारा 137(2) बीएनएस के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान प्राप्त तथ्यों के आधार पर मुकदमे में धारा 87/64(1) बीएनएस एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट की वृद्धि की गई।
आज दिनांक 16 दिसंबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने बड़ागांव फ्लाईओवर के पास डीपीएस स्कूल के निकट से अभियुक्त को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह कहीं भागने की फिराक में खड़ा था। पूछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम मंगलराज पुत्र सुरेश, उम्र लगभग 19 वर्ष, निवासी ग्राम शिवराजपुर, थाना मैगलगंज, जनपद खीरी बताया।
अभियुक्त को समय करीब 10:50 बजे पुलिस हिरासत में लेते हुए उसके विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई है तथा उसे माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी जनपद खीरी से प्राप्त की जा रही है।
इस सराहनीय कार्रवाई में उपनिरीक्षक संजय कुमार एवं कांस्टेबल चन्दवीर सहित थाना पुवायाँ पुलिस टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नाबालिगों से जुड़े अपराधों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की नीति के तहत ऐसे मामलों में त्वरित एवं कठोर कदम उठाए जाते रहेंगे।

0 Comments