पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी पुवायाँ के कुशल पर्यवेक्षण में चलाए जा रहे अपराध रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी अभियान के तहत थाना पुवायाँ पुलिस को एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।
दिनांक 30.10.2025 को वादिनी द्वारा थाना पुवायाँ पर तहरीर देकर अवगत कराया गया कि अज्ञात व्यक्ति उसकी 15 वर्षीय पुत्री को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। इस संबंध में थाना पुवायाँ पर मु0अ0सं0 787/25 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया गया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा तत्काल टीम गठित कर घटना के शीघ्र अनावरण के निर्देश दिए गए।
दिनांक 11.12.2025 को थाना पुवायाँ पुलिस टीम को मुखबिर खास से सूचना मिली कि अपहृता मोहम्मदी मोड़, कस्बा पुवायाँ पर एक लड़के के साथ मौजूद है।
सूचना पर पुलिस टीम ने परिजनों को साथ लेकर मौके पर पहुंचकर पीड़िता को सकुशल बरामद किया। पूछताछ में पीड़िता ने बताया कि वह अभियुक्त भूपेन्द्र के साथ मंदिर में शादी कर चुकी है तथा उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध बनाए हैं।
मौके पर मौजूद अभियुक्त भूपेन्द्र पुत्र स्व. मुंशीराम (निवासी– ग्राम छव्वा, थाना कोसली, रेवाड़ी, हरियाणा, उम्र लगभग 23 वर्ष) को गिरफ्तार कर थाना पुवायाँ लाया गया। अभियुक्त ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए क्षमा याचना भी की।
मु0अ0सं0 787/25
धारा — 137(2)/87/65(1) बीएनएस एवं 3/4(2) पाक्सो एक्ट
थाना — पुवायाँ, शाहजहाँपुर
थाना पुवायाँ पुलिस की इस त्वरित एवं प्रभावी कार्यवाही से स्थानीय जनता में पुलिस के प्रति भरोसा और मजबूत हुआ है।
0 Comments