शाहजहाँपुर।
पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी तिलहर के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना तिलहर पुलिस टीम को सफलता प्राप्त हुई है।
प्रभारी निरीक्षक थाना तिलहर के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा एक वारंटी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त रजाउद्दीन पुत्र सैजुद्दीन, निवासी मोहल्ला बहादुरगंज, थाना तिलहर, जनपद शाहजहाँपुर है, जिसकी उम्र लगभग 38 वर्ष है।
पुलिस के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध स्पेशल केस संख्या 1101/2020, धारा 138 एन.आई. एक्ट में माननीय न्यायालय द्वारा वारण्ट निर्गत किया गया था। वारण्ट के अनुपालन में पुलिस टीम ने आज दिनांक 15 दिसंबर 2025 को समय करीब 12:00 बजे अभियुक्त को उसके निवास स्थान मोहल्ला बहादुरगंज, कस्बा व थाना तिलहर से गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार वारंटी अभियुक्त को नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण करते हुए समय से माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा।
पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि जनपद में अपराध की रोकथाम एवं वांछित/वारंटी अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान निरंतर जारी रहेगा।
0 Comments