शाहजहाँपुर, 29 दिसंबर 2025।
प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग/नोडल अधिकारी जनपद शाहजहाँपुर श्री मनीष चौहान ने सोमवार को जनपद भ्रमण के दौरान स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय एवं संबद्ध चिकित्सालय परिसर में संचालित विभिन्न निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह भी उनके साथ उपस्थित रहे।
प्रमुख सचिव ने मुख्य द्वार, बाउंड्रीवाल, 100 बेडेड चिकित्सालय, 50 बेडेड क्रिटिकल केयर ब्लॉक, इमरजेंसी ब्लॉक तथा सीसी रोड आदि निर्माण कार्यों की प्रगति व गुणवत्ता की विस्तृत समीक्षा की। कार्यदायी संस्था द्वारा अवगत कराया गया कि 100 बेडेड चिकित्सालय के स्थान परिवर्तन के कारण अतिरिक्त विद्युत एवं सिविल कार्यों की आवश्यकता उत्पन्न हुई है, जिसके लिए शासन स्तर पर आवश्यक प्रक्रिया प्रचलित है। प्रमुख सचिव ने 50 बेडेड क्रिटिकल केयर ब्लॉक के निर्माण को प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र आगे बढ़ाने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान ओपीडी का भ्रमण करते हुए उन्होंने मरीजों की सुविधा हेतु ओआरएस/कियोस्क के माध्यम से रजिस्ट्रेशन को बढ़ावा देने के निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि स्वास्थ्य से जुड़े सभी निर्माण कार्यों में गुणवत्ता सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए, जिससे आमजन को बेहतर व सुगम चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध हो सकें।
इसके उपरांत प्रमुख सचिव ने कृषि उत्पादन मंडी, रोजा में संचालित धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने किसानों से संवाद कर धान बिक्री, तौल एवं भुगतान की स्थिति की जानकारी ली। अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि किसानों से पारदर्शी एवं सुचारु रूप से धान की खरीद सुनिश्चित की जाए तथा किसी भी शिकायत का त्वरित निस्तारण किया जाए। मंडी में अवशेष धान के शीघ्र प्रेषण हेतु एफआरके संबंधी समस्याओं के तत्काल समाधान के निर्देश भी दिए गए।
भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत विकास भवन सभागार में सीएम डैशबोर्ड समीक्षा बैठक आयोजित की गई, जिसमें विकास, राजस्व, कानून-व्यवस्था एवं जनकल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। प्रमुख सचिव ने लंबित प्रकरणों के शीघ्र निस्तारण, योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन तथा विभागीय रैंकिंग में सुधार हेतु कार्यों में गति लाने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी, नगर आयुक्त डॉ. विपिन कुमार मिश्र, अपर जिलाधिकारी प्रशासन रजनीश कुमार मिश्र, एसपी सिटी देवेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
0 Comments