Breaking News

साइबर क्राइम सेल की समीक्षा बैठक — एसपी नगर ने दिए कड़े निर्देश


स्टेट ब्यूरो हेड योगेन्द्र सिंह यादव ✍🏻 

शाहजहाँपुर। पुलिस अधीक्षक नगर ने बुधवार को साइबर क्राइम सेल, शाहजहाँपुर की कार्यप्रणाली की विस्तृत समीक्षा बैठक की। बैठक में साइबर अपराधों की बढ़ती घटनाओं, शिकायतों की वर्तमान स्थिति, पीड़ित सहायता, डिजिटल साक्ष्य संकलन और त्वरित निस्तारण पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक के दौरान एसपी नगर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि—

  • प्रत्येक साइबर शिकायत का शीघ्र, पारदर्शी एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
  • सोशल मीडिया फ्रॉड, UPI/OTP धोखाधड़ी, बैंकिंग फ्रॉड, ऑनलाइन गेमिंग फ्रॉड आदि पर विशेष निगरानी रखी जाए।
  • पीड़ितों को उचित परामर्श, सहायता और समय से दिशा-निर्देश उपलब्ध कराए जाएं।
  • फेक कॉल, संदिग्ध लिंक और ऑनलाइन ठगी से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान नियमित रूप से चलाए जाएँ
  • थानों और साइबर सेल के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर अपराधियों पर कठोर कार्रवाई की जाए।

बैठक में साइबर क्राइम सेल के प्रभारी सहित पूरी टीम मौजूद रही।

शाहजहाँपुर पुलिस साइबर अपराध की रोकथाम और पीड़ितों की सहायता हेतु पूर्णतः प्रतिबद्ध है।




Post a Comment

0 Comments